अपने कम्प्युटर को स्लो तथा हैंग होने से कैसे रोके

अपने कम्प्युटर को स्लो तथा हैंग होने से कैसे रोके

अपने कम्प्युटर को सुपर फास्ट कैसे बनाए ।

दोस्तों सवाल आता है अपने कंप्यूटर को हम कैसे सुपर फास्ट यानी इस तरह अपने तरीके से सेट , कर पाए जिससे हमारे कंप्यूटर की परफॉर्मेंस चलते वक्त बहुत ही अच्छी हो जाए किसी प्रकार का कोई लेग तथा हैंग देखने को ना मिले दोस्तों कंप्यूटर की परफॉर्मेंस बढ़ाने से पहले सवाल आता है कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में रैम कितनी है सारा खेल रैम का ही होता है अगर आपके कंप्यूटर में रैम 4GB से कम है तो दोस्तों आपको थोड़ी मुश्किलों का सामना आज के दौर में करना पड़ सकता है, क्योंकि आज के दौर में जो एप्लीकेशन कंप्यूटर की आती है उनका साइज थोड़ा ज्यादा बड़ा होता है जिसके कारण वह कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव को कवर कर लेता है जिससे रेम पर इफेक्ट आता है तथा आपका कंप्यूटर स्लो हो जाता है।

क्या करे की कम्प्युटर स्लो ना पड़े ?

अगर आपको अपना कंप्यूटर स्लो होने से बचाना है तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको सलाह दूंगा कि आप एक एंटीवायरस खरीदे तथा उसे एक्टिवेट करके अपने कंप्यूटर में डालें और ध्यान रहे आपको एंटीवायरस इंटरनेट से डाउनलोड बिल्कुल भी नहीं करना किसी की भी बातों में आकर क्योंकि यूट्यूब पर हजारों ऐसी वीडियो है जो इंटरनेट से किए हुए एंटीवायरस का दावा करते हैं कि यहां एकदम अच्छा है लेकिन सबसे बड़ा कारण वही होता है आपके कंप्यूटर को स्लो करने में तथा वायरस डालने में।

आज के दौर में 400 से ₹500 के बीच आपको कोई भी एंटीवायरस आसानी से मिल जाएगा अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो आपको करोल बाग, नेहरू प्लेस में आसानी से 400 से ₹500 के बीच एंटीवायरस मिल जाएंगे अगर आप ऑनलाइन भी मंगाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन भी इसी रेंज में मंगा सकते हैं। अगर मैं आपको सलाह दूं तो आप या तो क्विक हील या फिर कैस्पर स्काई का ही एंटीवायरस इस्तेमाल करें।

क्विक हील पीसी टुनर

अपने कम्प्युटर को स्लो तथा हैंग होने से कैसे रोके

दोस्तों आपको जो पहला काम करना है अपने कंप्यूटर के लिए इंटरनेट से जाकर क्विक हील वेबसाइट से आपको कोई खेल पीसी ट्यूनर डाउनलोड करना है दोस्तों आप जो डाउनलोड करेंगे वह वेबसाइट कंपनी की ऑफिशल ही होनी चाहिए अन्यथा आपके कंप्यूटर में वायरस भी आ सकता है दोस्तों क्विक हील कंपनी ने फ्री मैं अपना यह टूल इस्तेमाल करने के लिए लोगों को दिया हुआ है इसे इस्तेमाल करके आप इंटरनेट से टेम्परारी फ़ाइल रजिस्ट्री क्लीनर, अन्यथा अन्य प्रकार की बेकार की फाइलें जो कंप्यूटर को स्लो करती हैं यह एप्लीकेशन उसे आसानी से हटा कर फेंक देती है।

हार्ड ड्राइव को डिस्क क्लीन अप

अपने कम्प्युटर को स्लो तथा हैंग होने से कैसे रोके

दोस्तों आपको अपने कंप्यूटर की लोकल डिस्क सी के ऊपर राइट क्लिक करना है तथा प्रॉपर्टीज में जाकर आपको जनरल विकल्प दिखाई देगा उसके नीचे आपको डिस्क क्लीनअप दिखाई पड़ेगा आपको उस पर क्लिक करके लोकल डिस्क सी में जितनी भी बेकार की फाइल है उस सब को वह डिस्क क्लीनअप ऑटोमेटिकली डिलीट कर देगा।

Window + R
अपने कम्प्युटर को स्लो तथा हैंग होने से कैसे रोके

दोस्तों अगला जो तरीका है उसे कहते हैं टेंपरेरी फाइल को डिलीट करना दोस्तों आपको अपने कीबोर्ड पर विंडो बटन के साथ और बटन को दबाना है उसके बाद आपको उसमें टाइप करना है temp और एंटर कर देना है एंटर करने के बाद कुछ टेंपरेरी फाइल आपके सामने आ जाएंगी आप उन्हें कंट्रोल ए प्रेस करके एक साथ डिलीट कर सकते हैं, दोस्तों एक बार हो जाने के बाद आपको विंडो आर का बटन दबाकर फिर से उसमें टाइप करना है %temp%  और फिर से इंटर करके जितनी भी व्यर्थ फाइल आपके सामने होंगी सारी की सारी इस बार आ जाएंगी और आप उन्हें एक साथ डिलीट कर देना।

डाउन लोड की हुई फ़ाइल

दोस्तों आखरी जो तरीका है अब वह बहुत ही सरल है आप आमतौर पर उसके ऊपर ध्यान नहीं देते होंगे आप देते भी होंगे तो देख कर अनदेखा कर देते होंगे दोस्तों आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है कि आपके डेक्सटॉप पर ज्यादा फाइल्स कभी ना हो क्योंकि डेक्सटॉप पर अगर फाइल से रहेंगी तो वह बैकग्राउंड प्रोसेस में लगातार काम करते रहेंगे जिससे कंप्यूटर की रेम पर इफेक्ट पड़ता है बहुत ही ज्यादा तथा कंप्यूटर स्लो होना शुरू कर देता है।

 आपके कंप्यूटर में एक डाउनलोड का ऑप्शन तथा विकल्प होता है आप उसे जब भी ओपन करते होंगे तो आपको दिखता होगा बहुत सी फाइल है सारे फोल्डर में डाउनलोड हो चुकी हैं जैसे की वीडियोस,गानेफोटोकंप्रेस फाइल्सअनेक प्रकार की, आपको इस बात का भी ध्यान रखना है निश्चित तौर पर कि आपको डाउनलोड्स वाली जगह पर 100 से 150 एमबी से ज्यादा की फाइलें बिल्कुल भी नहीं रखनी क्योंकि अगर आप उसमें ज्यादा फाइल स्टोर करके रखेंगे तो आपके कंप्यूटर के लिए नुकसानदायक है उसके पीछे यह कारण है कि डाउनलोड मे पड़ी फाइलों का लिंक सीधा हार्ड ड्राइव तथा लोकल डिस्क सी से होता है जोकि डाउनलोड्स की स्टोरेज भरने पर सीधा हार्ड ड्राइव पर इफेक्ट डालती है दोस्तों अगर आपकी कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव पर इफेक्ट पड़ेगा तो आमतौर पर आप की कंप्यूटर की रेम पर भी इफेक्ट पड़ता दिखेगा जिसके कारण आपकी कंप्यूटर की स्पीड तो हो जाएगी तथा वह बार-बार हैंग होता रहेगा।