डीजीलॉकर कैसे इस्तेमाल करते है| What Is DigiLocker

डीजीलॉकर कैसे इस्तेमाल करते है ? | What Is DigiLocker

डिजिलोक्कर क्या है? What is DigiLocker?

डिजिलोक्कर को लाने का असल उदेश्य है की सरकार द्वारा कागज को डिजिटल तरीके से अपने फोन मैं ही संग्रह करके रखना, डिजिलोक्कर एक प्रकार का एप्लिकेशन है, जो साल 2015 मैं , भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया, इसे शुरू का उदयेश क्या था? इसको शुरू करने का उदेश्य केवल लोगो के निजी दस्तावेज़ तथा साथ ही महत्वपूर्ण कागज आप डिजिलोक्कर मैं संग्रह करके रख सकते है, तथा डिजिलोक्कर पूर्ण तरीके से सुरक्शित है , इसको Ministry of Electronics and Information Technology के द्वारा ही चलाया जाता है।

डिजिलोक्कर से हमे क्या लाभ है?

इस एप्लिकेशन के भीतर सरकार द्वारा दी गयी सारी सेवाए है , जेसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लैसेंस, कार की आरसी, स्कूल के कागज आप सीधा अपने कागज की सही जानकारी भरके आप अपने दस्तावेज़ को पूर्ण रूप से सुरक्षित रख सकते है , अगर आप काही बाहर जाते आप अपना कुछ कागज घर पर ही भूल गए है तो, आप डिजिलोक्कर से सीधा डाउनलोड कर सकते है।

कार आरसी? व ड्राइविंग लैसेंस

अगर आप घर पर अपना ड्राइविंग लैसेंस भूल गए है , या फिर कार की आरसी भूल गए है तो, और आपको बाहर पुलिस रोक लेती है , तो आप उन्हे डिजिलोक्कर से दोनों कागज दिखा सकते है , साथ ही आपके कागज पूरी तरह मान्य माने जाएगे और किसी प्रकार का आपको दंड नहीं भुगतना पड़ेगा।

डिजिलोक्कर डाउनलोड केसे करे?

डिजिलोक्कर डाउन लोड करने के लिए आपको अपने फोन के प्ले स्टोर मैं जाकर टाइप करना है डिजिलोक्कर या फिर आप दिये गए लिंक पर सीधा जाकर डाउन लोड कर सकते है। फोन मैं इन्स्टाल होने के बाद आपको साधारण तरीके से अपना फोन नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर लॉगिन करना है , ध्यान रखिएगा आपका आधार कार्ड आपके फोन नंबर से लिंक होना अनिवार्य है ।

डीजीलॉकर कैसे इस्तेमाल करते है ? | What Is DigiLocker
एप्लिकेशन शुरू होने के बाद क्या करे?

शुरू होने के बाद आपको इस तरह से आपको डिजिलोक्कर का इंटरफ़ेस दिखाई देगा, आप सीधा issue Documents पर जाकर अपना डॉक्युमेंट्स डाउन लोड कर सकते है , साथ ही आपको Upload File का विकल्प भी दिखाई देगा, आप उसे ओपेन करके अपना जरूरी कागज डिजिलोक्कर मैं डालकर हमेशा के लिए सुरक्षित कर सकते है।