Delhi Metro on Republic Day


डीएमआरसी के अनुसार 25 और 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की सभी कार बाइक तथा सभी प्रकार की पार्किंग बंद रहेगी .

26 जनवरी यानि गणतन्त्र दिवस और 25 जनवरी को दिल्ली मेट्रो के इंटरचेंज बंद रहेगे। आज से ही कुछ मेट्रो स्टेशन पर बदलाव की प्रक्रिया लागू होने वाली है ताकि बाद मैं डीएमआरसी को किसी संकट का सामना ना करना पड़े ।

डीएमआरसी ने 25 जनवरी से 26 जनवरी के 2 बजे तक सारी मेट्रो पार्किंग्स को बंद करने का फेसला लिया है ।

हुड्डा सिटि सेंटर तथा समय पुर बादली केवल आंशिक रूप से ही चलाई जाएगी , ताकि किसी प्रकार की समस्या पेदा न हो ।
केंद्रीए सचिवालय तथा उध्योग भवन मेट्रो स्टेशन 26 जनवरी को 12 दोपहर तक आना जाना बिलकुल बंद रहेगा। सेंट्रल सचिवालय स्टेशन का उपयोग यात्रियो के इंटरचेंज लाइन 2, 6 और लाइन 1 का के लिए किया जाएगा ।26 जनवरी को सुबह 11 से दोहपर 12 बजे तक प्रवेश तथा एक्ज़िट सुरक्षा कारणो से बंद रहेगा।

According to DMRC, on 25 and 26 January, all the cars and all types of parking of Delhi Metro will be closed.

On 26 January, Republic Day, and on 25 January, the Delhi Metro interchange will remain closed. The process of change is going to be implemented at some metro stations from today itself so that DMRC will not face any crisis later.

DMRC has decided to close all Metro parking from 25 January to 2 January 26.
Hooda City Center and Samay Pur Badli will be run only partially, so that there is no problem of any kind.

Kendriya Secretariat and Udhyog Bhavan metro station will be closed till 12 noon on January 26. The Central Secretariat station will be used for interchange lines 2, 6 and line 1 of passengers.Entry and exit will be closed from 11 am to 12 noon on January 26 for security reasons.