Gora Hone Ke liye Upaye

Gora Hone Ke liye  Upaye

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Gora Hone Ke liye Upaye कुछ बहुत ही अच्छे और फायदेमंद उपाए बताने जा रहे है। जिन्हे आजमा के आप अपने फेस की रंगत और सूंदर कर सकते है।

चेहरे का कालापन कैसे दूर करे ? चेहरे पर कालापन आने के क्या क्या कारण हो सकते है ?

चेहरे का काला पड़ना कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है , आज कल की जीवन की दिनचर्या लोगो की बहुत व्यस्त हो गयी है जिसकी वजहें से हम अपने फेस तथा बॉडी पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते जिसके कारण हमारे फेस का ग्लो खतम हो जाता है।

चेहरा काला पड़ने के मुख्य कारण ?

1 . ज्यादा देर तक धुप में रहने से हमारा चेहरा धुप की किरणों से झुलस जाता है जिसकी वजहें से टैनिंग हो जाती है और हमारा फेस काला पड़ जाता है।

2 . बहार का खाना खाने से तथा ज्यादा मिर्च मसाले वाले खाना खाने से फेस पर पिम्पल तथा मुहासे आ जाते है वह फेस की रंगरत बिगाड़ देते है।

3 . अगर आपका पांचन तंत्र सही प्रकार काम नहीं कर रहा तो आपको फेस की समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।

4 . धुल मिट्टी के कारण भी चेहरा काला पद जाता है। ज्यादा धुल भरे वातावरण में अपना चेहरा किसी कपडे से ढक ले।

चेहरे का गोरा तथा रंगत बढ़ाने के उपाए

1 . थोड़ा सा एलोवेरा लीजिये तथा उसमे एक चमच हल्दी मिला लीजिये दोनों को अच्छे से मिक्स कर लीजिये उसके बाद उसको फेस पर लगाए। लगाने के बाद उसको 25 मिनट सूखने के लिए छोड़ दे , सूखने के बाद फेस ठन्डे से पानी से धो ले, आपको बहुत हे अच्छा असर देखने को मिलेगा।

2 . आप मुल्तानी मिट्टी के द्वारा भी अपने फेस की रंगत बड़ा सकते है। 2 चमच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमे 1 चमच गुलाब जल मिला लीजिये , उसके बाद उस मिश्रण को अपने फेस पर लगाए, लगाने के बाद उसे 20 मिनट सूखने के लिए छोड़ दे , सूखने के बाद ठन्डे पानी से फेस को सही प्रकार से धो ले। आपको बहुत ही अच्छा फेस देखने को मिलेगा।

3 . एलोवेरा के जेल से भी आप अपना फेस ग्लो करा सकते है , थोड़ा सा एलोवेरा लेकर उसका गुद्दा निकाल कर उस से अपने चेहरे पर मसाज कीजिये लगभग 30 मिनट तक, अच्छा परिणाम देखने के लिए इसे रात को लगाए , लगाने के बाद रात भर फेस को ऐसे ही छोड़ दे , सुबह उठके ताजे पानी से अपना फेस धोये आपको बहुत हे चमकदार , मुलायम , कोमल त्वचा देखने को मिलेग।

4 .आप निम्बू के के इस्तेमाल से भी अपना चेहरा के रंगत बड़ा सकते है , एक कच्चा निम्बू लेकर उस से अपने फेस पर लगभग 15 मिनट तक मसाज करे , आपको थोड़ी जलन का सामना करना पड़ेगा, मसाज करने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले परिणाम बहुत ही अच्छा होगा , निम्बू आपकी त्वचा को चमकदार तथा पिम्पल मुक्त बनाता है।

5 . आप मुंग की दाल को पीस कर उसका पेस्ट बना ले उसके बाद उसको चेहरे पर लगा ले , 15 मिनट उसे छोड़ दे , सूखने के बाद फेस को ठन्डे पानी से धो ले आपको बहुत अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा