Lalu Prasad Yadav

लालू प्रसाद यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव को एम्स के आईसीयू मैं भर्ती कराया गया है , हाल के दिनो मैं लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मैं सज़ा काट रहे है , शनिवार रात उनकी हालत कुछ जादा ही खराब होने के कारां उन्हे हवाई एम्ब्युलेन्स से उन्हे दिल्ली लाया लाया गया है तथा उन्हे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान मैं लेकर आया गया है

क्यू लाया गया है लालू प्रसाद यादव को दिल्ली ?

डॉक्टर के अनुसार बताया जा रहा है की लालू प्रसाद यादव निमोनिया का शिकार है तथा हालत जादा खराब हो चुकी है , तथा फेफड़ो मैं पानी भर गया है , साथ ही उन्हे अनेक प्रकार के रोगो ने जकड़ लिया है , हालत की गंभीरता को देखते हुए , उन्हे CNC के CCU विभाग मैं ही रखा गया है।

एम्स के डॉक्टर का कहना है की लालू प्रसाद का रक्तचाप जादा होने के कारण उनकी दोनों किडनी सही प्रकार से काम नहीं कर पा रही है तथा फेफड़ो मैं पानी भरे होने कारण उन्हे जादा समस्याओ का सामना लगातार करना पड़ रहा है ।

लालू यादव की दोनों किडनी केवल 25 प्रतिशत ही काम कर रही है , तथा शुगर का लगातार बड्ना उन्हे परेशानी पेदा कर रहा है , देर रात लालू की लड़की मीसा उनके साथ दिल्ली आई हुई है । तथा शनिवार की रात तेजस्वी यादव तथा राबड़ी देवी वापिस बिहार चले गए थे , उनके साथ ।

लालू यादव को किन किन बीमारियो का सामना करना पड़ रहा है ?

ढाई साल पहले भी तबीयत बिगड़ने पर लालू यादव को एम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें रिम्स भेज दिया गया था. तब डॉक्टरों ने बताया था कि उन्हें करीब 18 तरह की परेशानियां और बीमारियां हैं. इनमें टाइप टू डायबिटीज, हाइपरटेंशन, पेरिएनल एब्सेस, किडनी इंज्यूरी एंड क्रोनिक किडनी डिजीज, पोस्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट, प्रोस्थेटिक हाइपर प्लेसिया, सेकेंड्री डिप्रेशन, लो बैक डिफ्यूज डिस्क, लेफ्ट आई इमैच्योर कैटरेक्ट, राइट लोवर पोल रेनल, प्राइमरी ओपन एंगल ग्लूकोमा, हाइट्रोजेनस थैलेसिमिया, विटामिन डी डिफिशिएंसी समेत ग्रेड वन फैटी लीवर की बीमारियां शामिल हैं.