Who will now run Amazon? | अब कौन चलाएगा अमेज़न हिन्दी मैं

Who will now run Amazon? | अब कौन चलाएगा अमेज़न हिन्दी मैं


जेफ बेजोस क्यों आगे बढ़ रहे हैं और अब कौन अमेजन चलाएगा?

Why is Jeff Bezos stepping down and who will now run Amazon?

अमेज़न के मालिक जेफ़ बेजोस ने मंगलवार की रात को एक घोषणा की के वह अब कुछ समय के लिए अपने पद का त्याग का कर रहे है , साथ ही अब कंपनी 27 साल पहली बार किसी और की अगुवाई मैं काम करेगी तथा जेफ़ बेजोस जान ना चाहते है की उनकी कंपनी की कार्यकारणी तथा उनकी कंपनी के सहपाठी किस प्रकार कंपनी को सुचारु रूप से चला सकेगे ।

अब कौन अमेजन चलाएगा ?

सुचारु रूप से जेफ़ बेजोस ने एंडी जेस्सी के हाथो मैं अमेज़न की डोर संभालने को दी है , तथा साथ ही जेफ ने उनके उपर बहुत ही विश्वास जताते हुए चुना है , जेफ़ बेजोस के बाद अब एंडी जेस्सी कुछ नियमित समय के लिए अमेज़न कंपनी को चलाएगी ।

एंडी जेस्सी कौन है ? Who is Andy Jessy?

एडी जेस्सी अमेजन के कैश-काउ क्लाउड कंप्यूटिंग डिवीजन के प्रमुख है , जेफ़ बेजोस ने बहुत ही विश्वास दिखते हुए , एंडी को यह पद सोपने का वादा किया है , एंडी जेस्सी को यह पद सोपने का कारण यह भी है , जेस्सी एक लंबे समय से अमेज़न मैं काम कर रही है , तथा उन्हे जेफ़ बेजोस का राइट हैंड माना जाता है।

जेस्सी ने 2003 में सीईओ की “शैडो” तकनीकी (जहां उन्हें अपनी सभी बैठकों में बेजोस का साथ मिला) नियुक्त किया गया था। 2006 में लॉन्च होने के बाद से AWS की मूल व्यवसाय योजना लिखा जाना और विभाजन को चलाना। Jजेस्सी का उत्थान अमेज़ॅन के विभाजन के सरणी के बीच AWS के महत्व को भी दर्शाता है। यही मुख्य कारण है की अमेज़न के मालिक जेफ़ बेजोस ने कुछ सीमित समय के लिए अमेज़न की डोर एंडी जेस्सी ( Andy Jessy) को दी है ।