Biography of Kaka | काका की जीवनी, गाने, उम्र, गाँव

Biography of Kaka | काका की जीवनी

पंजाबी सिंगर, काका कौन है ?

काका (Kaka) एक पंजाबी सिंगर है , जिसने काफी ही कम समय मैं अधिक सफलता पा ली , साथ ही अपने गानो से यूट्यूब तथा अनेक प्रकार के मंच पर धूम मचा दी , काका का जन्म 1994 पटियाला के चंदोमजरा, गाँव मैं हुआ , काका का जीवन बहुत ही अधिक संघर्ष पूर्ण रहा है , इसका कारण है की काका बहुत ही गरीब परिवार से आते है , तथा उनके पिताजी एक राजमिस्त्री का कार्य करते है ।

काका की पढ़ाई और सिंगिंग

कहा को पढ़ाई से जादा गाना गाने मैं रुचि थी , काका ने पटियाला के स्कूल से ही अपनी पढ़ाई पूरी करी और उसके बाद उन्होने कॉलेज BBSBPC College फतेगरह पंजाब से बी टेक की और जॉब करना शुरू कर दिया तथा , उनको जॉब मिली भी लेकिन उनकी असली रुचि गाना गाने मैं थी , उन्हे स्कूल के समय से ही गाने गाने पसंद थे, स्कूल के महोत्सव मैं काका गाना गाया करते थे , और उनके गाने सबको पसंद आया करते थे , तभी से काका की रुचि गानो मैं बढ़ती चली गयी।

केसे मशहूर हुए काका

कहा की रुचि बचपन से ही गाना गाने और बनाने मैं रही है , साथ ही गाना गाना बहुत पसंद है , हाल के दिनो मैं काका ने एक अपना गाना रेकॉर्ड करके एक म्यूजिक कंपनी हानी रेकॉर्ड्स को भेजा तथा उनसे गुजारिश की के मैं आपके साथ गाना बनाना चाहता हु । म्यूजिक कंपनी को उनका गाना बहुत ही पसंद आया , हानी रेकॉर्ड्स ने उनसे बात कर के एक नया गाना बनाने को कहा ,काका का पहला गाना हानी रेकॉर्ड्स के साथ है तथा गाने का नाम है ‘कह लें दे‘ इस गाने नी ही काका को मशहूर कर दिया ।

यह गाना पोस्ट करते ही लोगो को यह गाना बहुत ही भा गया साथ ही कुछ ही घंटो मैं कई लाखो लोगो ने इस गाने को सुना अपने पहले गाने सफलता के बाद काका ने दो गाने लगातार लॉंच किए जिनका नाम है , ‘लिबास’ तथा ‘तीजी सीट’ यह दो गाने भी लोगो के मन को भा गए तथा रात ही रात मैं कहा यूट्यूब पर ट्रेंडिंग मैं आ गए ।

काका का संघर्ष

काका जब अपनी जॉब कर रहे थे , तब मार्च मैं उनकी जॉब कोरोना काल मैं लोक्क्दौन होने की कारण काका अपने घर लौट आए , और अपनी सिंगिंग पर ध्यान देते रहे , अपने आप को एक कमरे मैं बंद करे हारमोनियम के साथ अपनी आवाज को और बेहतर बनाने का प्रयास करते रहे , उसका फल उन्हे बहुत जल्दी मिल भी गया ।

काका ने अपने जीवन मैं अनेक प्रकार के रंग भेदभाव और जातिवाद भेदभाव का सामना करना पड़ा है, काका बताते है , उन्हे चाहे , पढ़ाई, सिंगिंग , जॉब , कॉलेज दोस्त, अनेक प्रकार के भेदभाव का सामना करना पड़ा , काका इस भेदभाव का कारण केवल एक ही बताते है , काका के अनुसार लोग उन्हे उनके रंग भेद के कारण नकार देते है, काका का रंग सावला है, इसी कारण काका को बहुत सी उलझनों का सामना करना पड़ा अपने जीवन मैं ।