लोकतंत्र मतलब क्या है? | What is Democracy In India?

लोकतंत्र मतलब क्या  है? | What is Democracy In India?

लोकतंत्र से आप क्या है ? क्या है लोकतन्त्र और इसका भारत मैं क्या प्रभाव है ? जनता की शक्ति से क्या अभिप्राय है ? What is Democracy ?

लोकतंत्र से अभिप्राय है – लोकतंत्र जनता के शासन के शासन से है। शब्द- व्यपति के आधार पर भी यदि हमे देखे तो लोकतंत्र का अँग्रेजी अनेक शब्द डेमॉक्रसि यूनानी भाषा के दो शब्द डिमोसी तथा कृशिया को मिलाकर बना है। जिस मतलब है जनता तथा शक्ति’ अंत : लोकतंत्र का असली मतलब हुआ की जन शक्ति यानि जनता की शक्ति समस्त जनता के हाथ मैं रहती है, तथा जिसका प्रयोग वह प्रत्क्ष या परोक्ष रूप से काम करती है । इस तरह लोकतंत्र का मूल अर्थ ‘ जनता का शासन’ जन साधारण का शासन है । कुछ विद्वानो द्वारा लोकतंत्र को दी गयी परिभाषा इस प्रकार है ।

अब्राहम लिंकन

कहते है की , लोकतंत्र का मतलब है की , जनता का जनता द्वारा जनता के लिए शासन है ।

हेरोटोडस

का कहना है की , लोकतंत्र उस शासन व्यवस्था का नाम है जिसमे राज्य की शक्ति समूची जनता मैं निहित होती है , मतलब है की जिस राज्य मैं जनता शासन व्यवस्था को तय करती है ।

लॉर्ड ब्राइस

के अनुसार लोकतंत्र हेरोटोडस के जमाने से ही एक शासन प्रणाली का सूचक है जिसमे सत्ता किसी एक व्यक्ति अथवा वर्ग- विशेस के हाथो मे सीमित ना होकर पूरी तरह जनता तथा जन समुदाय के हाथो मैं होता है ।

सिले

के अनुसार लोकतंत्र वह प्रक्रिया है , जिसमे समाज का हर एक व्यक्ति भाग ले सकता है ।
डायसी ने लोकतंत्र का मतलब बताया है की , एक विशाल जनता का समुदाय अपने ही राज्य मैं , अपना शासक होता है।

हाल

के प्रजातन्त्र राजनीतिक संगठन का वह रूप है , जिसमे जनमत यानि जनता का नियंत्रण होता है ।
जे ए शुंपीटर के अनुसार , जनता अपने मत अनुसार अपना शासन चुनती है , तथा खुद सभी विषय पर अपना खुद फेसला लेती है , के उसे किस प्रकार का शासन चाहिए , तथा जनमत के सहमति से जनता अपने प्रतिनिधि को चुनती है चुनावी आधार पर ।

लोकतंत्र के कुछ और रूप –

सरकार का ऐसा रूप जिसमे लोग खुद शासन करते है, जेसा भारत मैं देखा जाता है , भारत के अंदर लोकतंत्र को बहुत ही अहम माना जाता है, साथ ही भारत के लोकतान्त्रिक देश की श्रेणी मैं आता है ।

एक ऐसा समाज जिसका आधार समान अवसर तथा व्यक्तिगत गुण होते है ना की सामाजिक स्तरीकरण तथा सुविधा।

शासित के सहमति पर आधारित सरकार की व्यवस्था।
एक विशाल जनमत की सख्या द्वारा अपने राज्य तथा देश मैं निर्णय लेना ही लोकतंत्र कहलाता है ।

एक ऐसी शासन प्रणाली जो अल्पसंख्यक के अधिकारो तथा हितो की रक्षा बहुसंखयकों की शक्ति पर नियंत्रण रख सकती है ।

सावर्जनिक पदो पर भर्ती वोट के लिए परतियोगी संघर्ष द्वारा।

सरकार के ऐसी प्रणाली जो लोगो के राजनीतिक जीवन मैं सहभागिता के बिना भी लोगो की अभिरुचियों का ख्याल रखती है।